समोसे पर संग्राम! उधार नहीं देना दुकानदार को पड़ा भारी, जमकर हुई गोलीबारी, 6 घायल और 16 की गिरफ्तारी

Bihar Crime: रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र में उधार के समोसे ने हिंसा का रूप ले लिया. गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया. दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हुए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और 16 लोगों को हिरासत में लिया है. 

By Nishant Kumar | December 30, 2025 5:03 PM

Bihar Crime News: रोहतास जिले के कोचस थाना के अमैसिडिहरा गांव में रविवार की रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक दुकानदार ने ग्राहक को समोसे उधार देने से मना कर दिया. हैरानी की बात है कि गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया और फिर एक पक्ष ने अपना दबदबा दिखाते हुए कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे मारपीट और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है.  

क्या है पूरा मामला ? 

रविवार की रात अमैसिडिहरा गांव में एक ग्राहक नास्ते की दुकान पर समोसा लेने गया, लेकिन दुकानदार ने ग्राहक को समोसे उधार देने से मना कर दिया. इसके बाद ग्राहक आक्रोशित हो गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. देखते हीं देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि ग्राहक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए और फिर मारपीट के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई. 

दोनों पक्ष से कई लोग घायल

वहीं मारपीट और गोलीबारी के दौरान दोनों पक्ष से लगभग 6 लोग घायल हो गए. कुछ लोगों को फायरिंग के दौरान गोली का छर्रा भी लगा है जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची कोचस थाने की पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया और घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. 

Also read: खौफ, अपहरण और सत्ता के खेल का अंत! जब्त हुई चुन्नू ठाकुर की संपत्ति, कैसे बना बिहार का माफिया?

पुलिस ने क्या कहा ? 

मामले में कोचस थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि समोसे की दुकान पर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और अब तक कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है.