बिहार में आज होगा बड़ा सियासी खेल, भाजपा के खेमे में शामिल हो जाएंगे आरसीपी सिंह

Bihar Politics: जदयू के बागी नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी काफी करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह आज बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि वो दिल्ली में बीजेपी में शामिल होने के लिए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2023 9:28 AM

Bihar Politics: जदयू के बागी नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी काफी करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह (RCP Singh) आज बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि वो दिल्ली में बीजेपी में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि जदयू से इस्तीफा देने के बाद से वो लगातार सीएम और महागठबंधन पर सीधा हमला कर रहे थे. इसके साथ ही, पार्टी के ऊपर कई सवाल उठाये. आरसीपी ने इस्तीफा के बाद किसी पार्टी को ज्वाइंन नहीं किया था. मगर ये कयास लगाये जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.

जदयू के लिए बड़ा झटका

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने को नीतीश कुमार और जदयू के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है. आसीपी जदयू के सबसे कारगर तीर में शामिल थे. वो मिशन 2024 में कम से कम बिहार में विपक्ष को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. बताया जा रहा है कि उनके भाजपा में शामिल होने के लिए कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में बीजेपी के ऑफिस में दोपहर 1.30 बजे किया जा रहा है. समझा जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद आरसीपी के तेवर और तीखे होंगे.

Also Read: यूट्यूबर मनीष कश्यप अब एक साल तक रहेंगे जेल में, NSA के फैसले पर तमिलनाडु के राज्यपाल ने उठाया बड़ा कदम
पूर्व आईएएस अधिकारी है आरसीपी

राजनीति में धुरंधर आरसीपी सिंह उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. वो मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं. सीएम की तरह ही, वो भी कुर्मी जाति से आते हैं. नीतीश कुमार के कभी काफी करीबी रहने वाले आरसीपी आज उनके सबसे बड़े दुश्मन हैं. बता दें कि अभी हाल ही में, जदयू के पूर्व प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने भी भाजपा का दामन थामा था. उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. जदयू में वो काफी लंबे समय पर प्रवक्ता के पद पर रहे.

Next Article

Exit mobile version