चोरी की बाइक के साथ युवक को दबोचा
हरदा
हरदा. कामाख्या ओपी अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार की संध्या इंडियन पेट्रोल पंप समीप गश्ती के दौरान पुलिस देख भागने के क्रम में एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया . पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अभिषेक झा उर्फ पथरा साकिन मजरा बताया. बताया कि यह मोटरसाइकिल बखरीकोल निवासी नवाज आलम से 5 हजार में खरीदी है. जब बाइक की जांच की तो टीवीएस स्टार सीटी का पता चला जबकि युवक बजाज डिस्कवर पर सवार था .चेसिस नंबर से जांच की तो गाड़ी का सही नंबर कुछ और था. पुनः जब सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि बखरीकोल निवासी नवाज आलम से चोरी की बाइक लोकल इस्तेमाल हेतु खरीदी थी. कामाख्या ओपी प्रभारी राहुल कुमार ने अभियुक्त मजरा पंचायत निवासी अभिषेक झा उर्फ पथरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
