जलालगढ़ बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने को अतिक्रमण हटाने की मुहिम का इंतजार
मुख्यालय बाजार की सड़कें दिन प्रतिदिन संकीर्ण होती जा रही है. जाम की समस्या प्रतिदिन घंटों लगना आम हो गयी है.
जलालगढ़. मुख्यालय बाजार की सड़कें दिन प्रतिदिन संकीर्ण होती जा रही है. जाम की समस्या प्रतिदिन घंटों लगना आम हो गयी है. मुख्यालय शहरी क्षेत्र में नेताजी चौक रेलवे गुमटी से सब्जी बाजार, सेंट्रल बैंक, मुख्यालय का हृदयस्थली ठाकुरबाड़ी चौक, स्टेट बैंक, जवाहर चौक, कारगिल चौक, बस पड़ाव व फ्लाईओवर के पूर्वी भाग नहर के पास प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम के सात बजे तक पांच से छह बार जाम की स्थिति बनती है. जाम की जब स्थिति बनती है, तो लोग व वाहन रेंगते हुए नजर आते हैं. इन चौक की बात करें तो इसमें तीन बैंक, सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय, अस्पताल आते हैं. यह प्रतिदिन नजारा देखने को मिलती है, जब विद्यालय में छुट्टी हो और बच्चे को घर जाने में जाम से गुजरना न पड़े. साथ ही जरूरतमंद लोगों को नियत समय पर गंतव्य स्थान तक जाने में इस समस्या के कारण विलंब हो जाती है. वहीं कई छोटे से बड़े दुकानों की शेड व बरामदे सड़कों पर ही है. उसके बाद फुटकर दुकानें इस समस्या को गंभीर बनाती हैं. दो दिन पहले जलालगढ़ में सड़क निर्माण कार्य बाधा बनी अतिक्रमण को अंचल अधिकारी की मौजदूगी में हटाया गया. इस बाबत अंचल अधिकारी मो सबिहुल हसन ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों दुकानदारों व फुटकरों को नोटिस भेजा जा रहा है. इसके एक सप्ताह बाद अतिक्रमण को हटाया नहीं गया तो प्रशासन खुद इसे हटाने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि अंचल द्वारा इस दिशा में कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
