पोठिया गांव में चोरी मामले में शातिर धराया, भेजा जेल
अमौर थानाक्षेत्र के पोठिया गांव में हुई मोबाइल एवं नगद चोरी मामले में एक शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
बैसा/अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के पोठिया गांव में हुई मोबाइल एवं नगद चोरी मामले में एक शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपित की पहचान शेखर विश्वास ग्राम छपरेली थाना अमौर, पूर्णिया का निवासी है. उन्होंने बताया कि थानाक्षेत्र के पोठिया गांव के शुभम शर्मा कुमार ने सात दिसंबर को मोबाइल चोरी के संबंध में एक आवेदन दिया था. इसमें जिक्र किया है कि मैं और मेरा चचेरा भाई छह दिसंबर को रात को अपने तकिया के नीचे दोनों मोबाइल रख कर सो गये. सुबह उठे तो दोनों मोबाइल गायब पाया. गांव के ही विजय चौधरी के घर से एक मोबाइल और नगद 11 हजार रुपये चोरी कर लिया गया. पोठिया गांव में अपने रिश्तेदार के घर ठहरा आरोपित शेखर विश्वास हुआ है, तब हम लोग उसके रिश्तेदार के घर गया तो शेखर विश्वास पर शक गया, तो वह भागने का प्रयास करने लगा. उसे पकड़कर तलाशी लेने पर जेब से चोरी हुआ मोबाइल और दो हजार रुपये बरामद हुए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शेखर विश्वास को गिरफ्तार किया. अमौर थाना कांड संख्या 511/25 तहत मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
