दो कारतूस व शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

जानकीनगर

By Abhishek Bhaskar | September 3, 2025 6:44 PM

जानकीनगर . जानकीनगर थाना पुलिस ने बाइक सवार युवक को 315 बोर जिंदा कारतूस और 1.5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया . जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी सदल-बल अपने थानाक्षेत्र में संध्या गश्ती में निकली थी. बीती रात लगभग 8 बजे कामत टोल पुलिया के पास पहुंची तो जानकीनगर की ओर से कामत टोल रूपौली की ओर एक हीरो स्पलेंडर बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे. पुलिस को देखते ही बाइक सवार दोनों युवक बाइक घूमाकर भागने लगे. लेकिन पुलिस बल ने खदेड़ कर दोनों युवक दबोच लिया. दोनों युवक क्रमशः गुलशन कुमार एवं किरो मंडल दोनों ग्राम लक्ष्मीपुर भित्ता थाना रघुवंशनगर जिला पूर्णिया की बाइक तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की में 315 बोर के दो जिंदा कारतूस और 1.5 लीटर देसी महुआ शराब जब्त हुआ. जानकीनगर थाना कांड संख्या 267/25 धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों गिरफ्तार युवक ने बताया कि 315 बोर जिंदा कारतूस पड़ोसी जिले मधेपुरा से लेकर आ रहे थे. दोनों ने पुलिस को अवैध 315 बोर जिंदा कारतूस देनेवाले का नाम भी बताया है. पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास की कुंडली भी खंगालने में जुटी है. र्णिया पुलिस 315 बोर जिंदा कारतूस बरामद करने के बाद मधेपुरा पुलिस के सहयोग से टीम गठित कर छापेमारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है