एनएच107 से धीमा जानेवाली पीसीसी सड़क जर्जर

बनमनखी

By ARUN KUMAR | December 18, 2025 7:29 PM

बनमनखी. बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 में बिहार सरकार की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क अब जर्जर हो गई है. जानकारी के अनुसार एनएच107 से धीमा जानेवाली 510 मीटर पीसीसी (ढलाई) निर्माण 24 जून 2021 को 48,33,440 की लागत से कराया गया था.अब जर्जर होने से स्थानीय लोगों और राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने सड़क के मेंटेनेंस कार्य की जिम्मेदारी होने के बावजूद लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया. चीफ इंजीनियर सुधीर कुमार ने बताया कि एक्सक्यूटिव इंजीनियर को निर्देश दिया जा रहा है.मामले में विधि सम्मत कार्यवाही होगी. वार्डवासियों में छोटू सिंह, संजय पासवान,घोंघर चौधरी,साजन चौधरी आदि ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है