पांच पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण

केनगर

By ARUN KUMAR | December 18, 2025 7:03 PM

केनगर. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर केनगर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्र. ने प्रखंड के गोकुलपुर, गंगेली, सतकोदरिया, रहुआ, गोआसी समेत पांच पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्य की समीक्षा और निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने भवन निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति, सामग्री की गुणवत्ता, तकनीकी मानकों के अनुपालन तथा कार्य की समयबद्ध प्रगति की गहन समीक्षा की. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्र. ने संवेदक को निर्देशित किया कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.उन्होंने निर्माण कार्य विभागीय मानकों के अनुरूप ही पूरा करने एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी चंद्रदेव प्र. ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में तेजी लायी गई है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को पंचायत सरकार भवन बनने बाद विभिन्न लाभ मिलने की जानकारी दी. कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने आप लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है