नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना पहुंचे लोग, एसडीपीओ ने दिया भरोसा
एसडीपीओ ने दिया भरोसा
– किशोरी को अगवा करने व मारपीट मामले में 15 नामजद कसबा. कसबा थाना कांड संख्या 370/25 में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 के राधानगर गांव के दर्जनों लोग शुक्रवार को कसबा थाना पहुंचे. मामले को लेकर राधानगर गांव निवासी ने बताया कि 25 नवंबर को उसकी नाबालिक पुत्री का अपहरण स्कूल जाने के दौरान राधानगर गांव के ही चमरू कुमार एवं खेनवा कुमार महतो द्वारा कर लिया गया. देर रात आरोपी चमरू कुमार के ननिहाल श्रीनगर थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी गांव से मैंने अपनी बेटी को बरामद किया. मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई थी एवं जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया गया था. मामले को लेकर 30 नवंबर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामाजिक पंचायत भी हुई. किंतु 30 नवंबर को रात ही चमरू कुमार सहित कुल 15 नामजद एवं 5 से 7 अज्ञात लोग मेरे दरवाजे पर आकर मेरी नाबालिक बेटी को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर सभी नामजदों ने लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. जिससे एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस मामले को लेकर कसबा थाना में कांड संख्या 370/25 दर्ज करवाया गया. उसी मामले को लेकर नाबालिक पुत्री का न्यायालय में बयान भी करवाया गया. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में देर हो रही है. नामजद आरोपी केस उठाने को लेकर लगातार धमकी दे रहे है. सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार ने थाना में आए लोगों से बात करते हुए उन्हें आश्वत करते हुए कहा कि जल्द ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
