विश्व हिंदू परिषद 25 को मनायेगी बलिदान दिवस
बनमनखी
बनमनखी. विश्व हिंदू परिषद की एक आवश्यक बैठक बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के विहिप गढ़ परिसर स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने की.बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने बताया कि जिला इकाई के निर्देशानुसार आगामी 25 दिसंबर को भारत के महान संत एवं सन्यासी स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के बलिदान दिवस को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया जाएगा .इस अवसर पर उनके देशहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. बैठक में विहिप मंत्री सुधीर यादव, उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, ट्रस्ट मंत्री अशोक पोद्दार, बजरंग दल संयोजक जयप्रकाश यादव सहित राकेश कुमार, रवि कुमार, शशि शेखर, प्रमोद कुमार दास, नागो मंडल के मुन्ना यादव, ज्ञान प्रकाश, नुनूलाल पासवान, अरविंद कुमार, अनिल शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
