पूर्णिया विवि में तीन नये उपकुलसचिव व दो नोडल ऑफिसर नियुक्त

डॉ. नवनीत को शैक्षणिक तो एडमिन टू बने डॉ सुमन सागर

By ARUN KUMAR | December 18, 2025 7:15 PM

डॉ. नवनीत को शैक्षणिक तो एडमिन टू बने डॉ सुमन सागर – डाॅ अभिषेक को लीगल तो डॉ मनीष को स्थापना का दायित्व – डाॅ मनोज कुमार सेन व डॉ पिनाकी रंजन दास को भी अहम जवाबदेही पूर्णिया. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक ब्लॉक में फेरबदल किए गए हैं. डॉ. नवनीत कुमार, पीजी गणित विभाग को उपकुलसचिव (शैक्षणिक) की जवाबदेही दी गयी है. वे सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) के रूप में पहले से कार्यरत थे. यूजी व पीजी नामांकन पारदर्शी तरीके से संपन्न होने के बाद उन्हें महती पद प्रदान किया गया है. डॉ. नवनीत पहले भी विवि के अंतर्गत आइटी सेल प्रभारी समेत कई महत्वपूर्ण दायित्व वहन कर चुके हैं. अकादमिक में उनके झुकाव को देखते हुए विवि प्रशासन ने उन्हें शैक्षणिक दायित्व में कायम रखते हुए अपग्रेड किया है. इसी प्रकार के पिछले अनुभवों और कार्यप्रणाली को देखते हुए पीजी अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अभिषेक आनंद उपकुलसचिव (लीगल) बनाये गये हैं. वे पहले भी स्थापना से संबंधित दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. पीजी अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. सुमन सागर उपकुलसचिव(एडमिन टू ) व नोडल ऑफिसर समर्थ वन का काम देखेंगे. पीजी इतिहास विभाग के डॉ. मनीष कुमार सिंह को उपकुलसचिव(स्थापना) की जिम्मेदारी मिली है. पीजी अंग्रेजी विभाग के डॉ. पिनाकी रंजन दास नोडल ऑफिसर(यूएमआइएस) बनाये गये हैं. पूर्णिया कॉलेज के भौतिकी विभाग के डा. मनोज कुमार सेन को नोडल ऑफिसर समर्थ टू व नोडल ऑफिसर एनएडी एंड डिजी लॉकर बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है