अलग-अलग मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

केनगर

By ARUN KUMAR | April 15, 2025 6:47 PM

केनगर. केनगर नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में फरार चल रहे तीन प्राथमिकी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें एक आरोपित महिला भी शामिल है. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपित का नाम ननकी देवी है, जो थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज पंचायत के बाघमारा गांव निवासी मिठू उरांव की पत्नी है. उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर 2022 को दर्ज केनगर थाना कांड संख्या 659/2022 में ननकी देवी प्राथमिकी आरोपित है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दो प्राथमिकी आरोपितों में सहरा पंचायत के ग्राम बड़ी बैगना निवासी शेखर झा पिता धुटर झा एवं बिठनौली पूरब पंचायत के बसहा गांव निवासी रामदेव चौधरी पिता स्व. परमेश्वर चौधरी का नाम शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केनगर थाना कांड संख्या 04/2025 दर्ज है. उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है