साइबर अपराधी ने मोबाइल पर दी गोली मारने की धमकी
धमकी का ऑडियो टेप वायरल
पूर्णिया. ठगी का शिकार होने से बचे एक युवक को साइबर अपराधी ने कनपटी में गोली मारने की धमकी दे डाली. धमकी का ऑडियो टेप वायरल हो गया है. इस संबंध में पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर निवासी बमबम कुमार यादव ने केहाट थाना पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उसे अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित बच्चों के पोषण की राशि 6200 रुपये आया है, जो उनके बैंक खाते में नहीं जा रहा है. इसके बाद मोबाइल के पे फोन का बैलेंस चेक करवा कर एक चार डिजिट का कोड भेजा. साइबर अपराधी के ऐसा करते ही वह समझ गया कि उन्हें ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. उसकी बात नहीं मानने पर साइबर अपराधी ने दूसरे नंबर से कनपट्टी में गोली मारने की बार-बार धमकी देने लगा. उन्होंने बताया कि उसके पिता प्रमोद कुमार यादव ट्रैफिक विभाग में सिपाही हैं और वह टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
