गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी में इग्नू अध्ययन केंद्र में नामांकन शुरू
विद्यार्थी 31 जनवरी 2026 तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन ले सकते है प्रवेश
बनमनखी. बनमनखी स्थित गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है. इस अध्ययन केंद्र के अंतर्गत दिसंबर सत्र से प्रारंभ प्रवेश प्रक्रिया में इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से नामांकन करा सकते हैं. विद्यार्थी 31 जनवरी 2026 तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश लेते हुए स्टडी सेंटर के रूप में गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, बनमनखी का चयन कर सकते हैं.यह महत्वपूर्ण उपलब्धि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद भारतीय के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिससे महाविद्यालय के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है. इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बताया कि यह अध्ययन केंद्र दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देगा और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों तथा कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा. डॉ भारतीय ने विद्यार्थियों से इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह पहल पूर्णिया जिले के सीमांचल क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विस्तार को और अधिक सशक्त बनाएगी. अध्ययन केंद्र में स्नातक स्तर पर इतिहास,हिंदी,राजनीति विज्ञान,मनोविज्ञान, समाजशास्त्र,अर्थशास्त्र तथा सामान्य बीए जैसे विषयों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी. इस उपलब्धि के लिए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा निहाल अहमद बेग को भी साधुवाद दिया है. फोटो. 8 पूर्णिया 15- गोरेलाल मेहता महाविद्यालय1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
