35 नामजद और 50- 60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

बड़हराकोठी–बनमनखी मुख्यमार्ग पर पररिया टोला के समीप हुई थी घटना

By Abhishek Bhaskar | January 8, 2026 7:28 PM

प्रभात फालोअप

भूमि विवाद में झड़प व जेसीबी- ट्रैक्टर फूंकने का मामला

पकड़े गये एक आरोपित को पुलिस ने भेज दिया जेल

बीकोठी. जिले के बड़हराकोठी–बनमनखी मुख्यमार्ग पर पररिया टोला के समीप भूमि विवाद को लेकर सात जनवरी को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी थी. इस दौरान एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को आग के हवाले कर दिया गया था. धमदाहा अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया था. एहतियात के तौर पर पुलिस गुरुवार को भी क्षेत्र की निगहबानी कर रही है. इस बीच, वादी नरेश मोहन मंडल के आवेदन पर विद्यानंद मंडल सहित 35 लोगों को नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है. मामले में पकड़े गये एक मुख्य आरोपी पररिया टोला निवासी अरुण मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में 35 नामजद व 50-60 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इधर, पुलिस की कार्रवाई से पूरे पररिया, कैलू टोला सहित अन्य इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है. घटना में संलिप्त लोग इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में घर छोड़ कर भागे फिर रहे हैं. इधर, जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय सरकारी कर्मियों के अलावे पुलिस प्रशासन की प्रतिनियुक्ति घटनास्थल पर की गयी है जो हर पल की खबर वरीय अधिकारियों को दे रहे हैं. फिलहाल, घटनास्थल पर स्थिति सामान्य बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है