पूर्णिया एयरपोर्ट से इंडिगो की कोलकाता के लिए फ्लाइट रही कैंसिल

दिल्ली व हैदराबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट ने तय समय पर भरी उड़ान

By ARUN KUMAR | January 8, 2026 8:26 PM

पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट से गुरुवार को इंडिगो की कोलकाता के लिए फ्लाइट कैंसिल हो गयी. बांकी सभी फ्लाइट का नीयत समय पर परिचालन हुआ. पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को पूर्णिया एअरपोर्ट से इंडिगो की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट कैंसिल हो गयी. दिल्ली व हैदराबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट ने तय समय पर उड़ान भरी. इसके अलावा पूर्णिया एअरपोर्ट से स्टार एयर की कोलकाता और अहमदबाद जाने वाली फ्लाइट ने तय समय पर उड़ान भरी. पूर्णिया एयरपोर्ट से रोजाना पांच विमानों का परिचालन होता है, लेकिन गुरुवार को एक फ्लाइट कैंसिल रहने से चार विमानों का आगमन और चार विमानों ने उड़ान भरी. इनमें से आने वाले यात्रियों की संख्या 447 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है