मौसम: घने कोहरे और कोल्ड डे से अभी राहत नहीं, और बढ़ेगी ठंड
एक सप्ताह से हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त
पूर्णिया. मौसम अभी मेहरबान होने वाला नहीं है. घना कोहरा और कोल्ड डे से भी अभी राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक घना कोहरा और शीत दिवस जैसे हालात बने रहेंगे. विभाग की ओर से इसके लिए चेतावनी भी जारी की गयी है. मौसम विज्ञानियों की मानें बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है. इससे ठंड का असर और तेज होगा. इधर, पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स में आगामी 14 जनवरी तक लगातार कोहरे का संकेत दिया गया है, जबकि तापांतर में उतार-चढ़ाव की आशंका जतायी गयी है. इस बीच गुरुवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 16.2 एवं न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि सर्द हवाओं ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. एक सप्ताह से हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जिले में बर्फीली हवाओं का प्रभाव बने रहने की आशंका जतायी गयी है. पूर्वानुमान में 9 जनवरी को तापमान में गिरावट की आशंका भी जतायी गयी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में जिले में सुबह के समय घना कोहरा के साथ शीतलहर की चेतावनी जारी की गयी है. इस बीच, बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के साथ गुरुवार की सुबह हुई. करीब दस बजे तक सड़कों पर कोहरे का असर बना रहा. सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने के कारण वाहनों के परिचालन में लोगों को काफी कठिनाई हुई. दोपहर के समय कुछ मिनटों के लिए धूप निकली और कोहरों की धुंध में ओझल हो गयी. जिले में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाये रहने के कारण सड़क और बाजारों की चहल-पहल लगभग गायब हो गयी है. बाजारों की दुकानें दोपहर तक खुलती हैं और शाम होते-होते बंद हो जा रही हैं. इससे सभी तरह का कारोबार भी ठंडा पड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
