शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जले, लाखों की क्षति

नगर पंचायत जानकीनगर वार्ड एक मुन्नी टोला मधुवन का मामला

By Abhishek Bhaskar | January 8, 2026 6:59 PM

जानकीनगर. जानकीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत जानकीनगर वार्ड एक मुन्नी टोला मधुवन में गुरुवार की दोपहर शाॅर्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर जल गये. इस घटना में गृहस्वामी को लाखों की संंपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, मुन्नी टोला मधुवन निवासी ज्योतिष पासवान पिता मांगन पासवान, ललन पासवान, अचक लाल पासवान के घर में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने से बस्ती में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी.अग्निशमन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़ा, जेवरात, महंगा सामान एवं नकद जल गया. वहीं घर से छोटे-छोटे बच्चे के साथ पीड़ित परिवार का बेघर होने पर रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ितों ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चे के साथ कैसे जीवनयापन होगा. वहीं शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिलते ही मुख्य पार्षद नगर पंचायत जानकीनगर रमेश पासवान, उपमुख्य पार्षद सुनील रजक, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार उर्फ चुन्ना यादव, पूर्व राजद प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ितों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है