बहुजन समाज को एक मंच पर लाने की जरूरत : जोहर आजाद

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 7:06 PM

– आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन धमदाहा. धमदाहा उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में सोमवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया. आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इश्तियाक आलम की अध्यक्षता में सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष जोहर आजाद, संगठन मंत्री बीएस रविदास, प्रदेश सचिव विक्रम राज, शशि भूषण, जिला प्रभारी दिलीप रॉय मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष जोहर आजाद ने कहा कि बहुजन समाज को एक मंच पर लाने की आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष इश्तियाक आलम ने कहा कि अभी के दौर में गरीबों को एकजुट करने एवं शिक्षित करने की जरूरत है जिसके लिए हमारी पार्टी लगातार प्रयास कर रही है. गांव गांव जाकर लोगों को प्रेरित कर रही है. उन्होंने आह्वान किया कि एकजुट हो संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दें. ताकि पार्टी मजबूती के साथ गरीबों के हक दिला सके. इस मौके पर पार्टी के धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष रणजीत कुमार ,कैलाश शर्मा,अजय कुमार राम,संदीप कुमार राम,श्रवण राम,राजन कुमार,राम वसीम अकरम खान,बेचन राम ,मुनाजिर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है