मनबढ़ू युवक ने चलायी गोली, आरोपित गिरफ्तार

आरोपित गिरफ्तार

By Abhishek Bhaskar | April 7, 2025 7:54 PM

धमदाहा. मीरगंज थानाक्षेत्र के बरहकोना में बेटे से मिलने रोका तो मनबढ़ू युवक ने देसी कट्टा से एक ग्रामीण पर फायरिंग शुरू की दी. सोमवार को दोपहर हुई इस गोलीबारी में उक्त ग्रामीण बाल बाल बच गया. घटना के बाद आरोपित को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में मीरगंज थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि बरहकोना में गोलीबारी की घटना हुई. गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. हथियार की तलाश की जा रही है एवं अपराधी के मोबाइल का कॉल डाटा खंगाला जा रहा है. इधर, पीड़ित बरहकोना वार्ड नंबर 04 निवासी राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब एक बजे बरहकोना वार्ड नम्बर 03 निवासी रौशन कुमार यादव देसी कट्टा हाथ में लिए मेरे घर पहुंचकर जानलेवा हमला करते हुए मेरे ऊपर दो फायरिंग की. उस फायरिंग में मैं बाल बाल बच गया. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठे हुए तो रौशन कुमार ने और दो हवाई फायरिंग की. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा. उन्होंने बताया कि बीती रात्रि रौशन कुमार मेरे बेटे से मिलने आया था जिसे मिलने से मना कर दिया था. इसके बाद रौशन ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है