सिसवा ढाला के निकट हुए पाट लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा
सहरसा व मधेपुरा जिले का तीन अपराधी गिरफ्तार
इस मामले में सहरसा व मधेपुरा जिले का तीन अपराधी गिरफ्तार पूर्णिया. जिले के बनमनखी थाना अन्तर्गत सिसवा ढाला के निकट पाट से लदे एक ट्रैक्टर से हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना में संलिप्त तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सहरसा जिले के धबैली थाना के रहुआ का मनीष कुमार,मधेपुरा जिले के भतनी का मंजेश कुमार एवं राजेश कुमार शामिल है. शुक्रवार को एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बीते 22 दिसंबर की रात में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना अंतर्गत डुमरिया का रहनेवाला वादी घुटर यादव से एक पाट लदा हुआ ट्रैक्टर गुलाबबाग जाने के दौरान बनमनखी थाना अन्तर्गत सिसवा ढाला के निकट तीन बाइक पर सवार समेत कुल छह अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था. इस घटना के सम्बन्ध में बनमनखी थाना की पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया था. गठित छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में लूटी गई ट्रैक्टर को ठेंगहा, थाना सौरबाजार (सहरसा) से बरामद किया गया.उन्होंने बताया कि कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में बनमनखी थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष, कमल कुमार, पुअनि ऋषि यादव, रुपाली कुमारी, पुअनि विवेक कुमार, चकमका ओपी प्रभारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
