एएनसी जांच के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने दी चिकित्सकीय सलाह
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर
भवानीपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में शुक्रवार को एएनसी जांच की गई. जांच प्रत्येक माह के 9 और 21 तारीख को की जाती है. जिसमें आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम की अहम भूमिका होती. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश के नेतृत्व में एएनएम चांद कुमारी, गीता कुमारी, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, उमा कुमारी, पूजा कुमारी फैमिलीप्लानिग काउंसलर दुर्गेश कुमार राय ने शिविर में आयी गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पूर्व जांच की. जांच के उपरांत जरूरत के मुताबिक दवा दी गई. जांच कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृगेश, डॉ स्नेहा कुमारी ने बताया कि गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान होने वाले खतरों से बचने के लिए पूरी गर्भावस्था के दौरान गर्भवती की कम से कम चार बार स्वास्थ्य की जांच की जाती है. जांच के बाद ही उनमें पाए जाने वाले कमी को दूर किया जा सकता है. जांचोपरांत ही उन्हें जरूरत के मुताबिक दवा और उचित सलाह दी गई. गर्भावस्था के दौरान खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई. खानपान ही मां के गर्भ में पल रहे बच्चे एवं गर्भवती महिला को सुरक्षा प्रदान कर सकता है. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार मृर्गेश डॉ स्नेहा डॉ ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार एवं आवश्यक आराम, गर्भावस्था में अतिरिक्त आहार के साथ-साथ ही दूसरी तिमाही से आयरन एवं कैल्शियम की गोली की आवश्यकता है. आज की जांच शिविर में 18 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. जरूरत पड़ने पर अस्पताल आने की सलाह दी गई. डॉक्टर ने अपना-अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा जरूरत पड़ने पर आप मोबाइल के माध्यम से सलाह ले सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
