डाॅ जितेंद्र कुमार के निधन से शोक

केनगर

By Abhishek Bhaskar | January 9, 2026 6:36 PM

केनगर. केनगर प्रखंड के बनभाग चुनापुर पंचायत अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनभाग के चिकित्सक डा. जितेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन पर केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भाष्कर प्र. सिंह के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ भाष्कर प्र. सिंह ने बताया कि डा. जितेंद्र कुमार विगत डेढ़ साल से बनभाग स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक के पद पर पदस्थापित थे. उनका निधन उनके पैतृक गांव मधेपुरा जिले के सुखासन गांव में 8 जनवरी को लम्बे समय से बीमार रहने के कारण हो गया. बताया कि वे काफी मिलनसार व मृदुभाषी थे. लंबे समय तक उन्होंने अस्पताल में रहकर मरीजों की सेवा की. शोकसभा में डा. किशोर भारती, डा. गुंजन कुमारी, डा. सोनी कुमारी, बीएचएम निशि श्रीवास्तव, अकाउंटेंट शंभु नाथ दास, लिपिक विनोद कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है