रूपौली विधायक ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास

रूपौली विधायक

By Abhishek Bhaskar | January 9, 2026 6:14 PM

भवानीपुर. रूपौली विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण सड़कों का विधिवत शिलान्यास किया. विधायक श्री मंडल ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के भुरकुंडा गांव में भवानीपुर–मजौरा मुख्य सड़क से जुम्मनटोला जानेवाली सड़क, बड़हरी गांव की एक महत्वपूर्ण सड़क तथा रुपौली प्रखंड के लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के जम्हरा गांव में एक सड़क का शिलान्यास किया.शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक कलाधर मंडल ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मजबूत और बेहतर सड़कें विकास की नींव होती हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार को भी गति मिलती है. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि तबरेज आलम सहित दर्जनों स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद थे. ग्रामीणों ने सड़क शिलान्यास पर खुशी जताते हुए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया और विकास कार्यों के निरंतर जारी रहने की उम्मीद व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है