ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

सूरज राम गुलाब देवी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट

पूर्णिया. सूरज राम गुलाब देवी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने अपने मुख्य ट्रस्टी और अध्यक्ष लायन डॉ देवी राम के 76वें जन्मदिन के अवसर पर 76 जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण कर उनके साथ जन्मदिन की खुशियां मनायी. मालूम हो कि प्रख्यात चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ देवी राम अपने हर जन्मदिन को सेवाकार्य से जोड़कर मनाते हैं. इसी कड़ी में अम्बेदकर कॉलोनी नगर निगम वार्ड 11 में हुए कार्यक्रम में वार्ड पार्षद ममता सिंह ने पुष्प गुच्छ तथा लायन्स क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर के अध्यक्ष लायन पंकज कुमार, लायन अखिलेश कुमार सिंह तथा लायन संजय कुमार सिंह ने अंगवस्त्रम् से डॉ देवी राम का अभिनन्दन किया तथा 76 वें जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर ट्रस्ट के जगदीश मुंध्रा का भी अभिनन्दन किया गया. डॉ देवी राम ने कार्यक्रम की सफलता के लिए वार्ड पार्षद ममता सिंह तथा समाजसेवी ललनेश कुमार सिंह को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATYENDRA SINHA

SATYENDRA SINHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >