सितंबर में पूरा होगा पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना

बिहार के विकास आयुक्त ने की अबतक की तैयारियों की समीक्षा

By ARUN KUMAR | August 14, 2025 8:00 PM

बिहार के विकास आयुक्त ने की अबतक की तैयारियों की समीक्षा पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब अगले सितंबर में पूरा होगा. इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई. मीटिंग में हवाई सेवा की अबतक की तैयारियों की समीक्षा की गयी. एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी को 30 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर में इसका उद्घाटन हो जायेगा. बैठक के बाद प्रत्यय अमृत ने बताया कि 30 सितंबर को वे पूर्णिया फिर आयेगें. एयरपोर्ट की रिव्यू मीटिंग के बाद ही इसके उद्घाटन की तारीख का ऐलान किया जायेगा. बैठक में सिविल एविएशन के सेकेट्री समीर सिन्हा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार,डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल,डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीट सहरावत, एयफोर्स स्टेशन के विंग कमांडर पल्लवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.इससे पहले विकास आयुक्त हेलीकॉप्टर से सीधे चुनापूर हवाई अड्डा उतरे, जहां पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. डीएम अंशुल कुमार ने विकास आयुक्त को पूरी स्थिति से अवगत कराया. विकास आयुक्त ने कार्य एजेंसी को सभी एप्रोच पथो का निर्माण कार्य निर्धारित एसओपी के अनुरूप पूरा करने का निर्देश दिया. इधर, एअरपोर्ट निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसका करीब नब्बे फीसदी काम पूरा हो चुका है. एअरपोर्ट टर्मिनल से लेकर बाउंड्री, सड़क, लाइट सहित अन्य कार्य दिन रात चल रहा है. अगर मौसम साथ दिया तो बाउंड्री वॉल और गौआसी से एयरपोर्ट तक जाने वाली फोरलेन सड़क का काम समय पर पूरा हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है