भूमिगत जेपी सेनानी मंच की नयी प्रखंड कमेटी गठित

बीकोठी

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में भूमिगत जेपी सैनानी मंच की बैठक पूर्व अध्यक्ष दामोदर मंडल की अध्यक्षता में की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए दामोदर मंडल ने कहा कि जिला कमिटी के निर्देशानुसार बड़हराकोठी प्रखंडस्तरीय कमिटी का पुनर्गठन किया जाना है. अध्यक्ष के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से प्रखंडस्तरीय कमिटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चयन किया गया. बैठक में दामोदर प्रसाद मंडल को नवगठित कमिटी का अध्यक्ष, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष, रामसेवक ऋषि को सचिव, उपेंद्र मेहता को उपसचिव, अजय कुमार झा को कोषाध्यक्ष, ओरलाहा के मुखिया उदित कुमार को संगठन प्रभारी एवं बरुणेश्वर झा को मीडिया सह कार्यालय प्रभारी का दायित्व सौंपा गया. वहीं रामदेव मेहता,कमलेश्वरी मंडल, उदयकांत झा, धर्माकर प्रसाद यादव, लालटू प्रसाद यादव, सुशीला देवी,श्याम देवी सहित 25 सेनानियों का चयन कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में किया गया. उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आज से पुनर्गठित कमिटी भूमिगत जेपी सेनानी मंच के सभी कार्यों एवं दायित्वों के प्रति उत्तरदायी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Abhishek Bhaskar

Abhishek Bhaskar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >