10 को पूर्णिया आयेंगे उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल

वनभाग स्थित जिला भाजपा कार्यालय में होगा अभिनंदन समारोह

By Abhishek Bhaskar | December 7, 2025 6:38 PM

– वनभाग स्थित जिला भाजपा कार्यालय में होगा अभिनंदन समारोह पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के वनभाग स्थित जिला कार्यालय में आगामी 10 दिसंबर को एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा.जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि यह अवसर पूर्णिया जिला संगठन के लिए गर्व और उत्साह का विषय है. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री के आगमन से संगठन को नई ऊर्जा, नया उत्साह और सशक्त दिशा मिलेगी. उन्होंने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष का पूर्णिया में स्वागत एक सम्मान ही नहीं, बल्कि हमारे संगठनात्मक संकल्पों को और मजबूत करने का अवसर है. जिले के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा से जुड़े हर कार्यकर्ता ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं, बूथ स्तर के पदाधिकारियों, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा तथा सभी सहयोगी संगठनों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ताकि पूर्णिया जिला अपनी एकजुटता और संगठनात्मक शक्ति का भव्य प्रदर्शन कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है