पूज्य साहेब कबीरवाणी को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर
श्रीनगर. पूज्य साहेब जी की समाधि निज गढ़िया बलुवा गांव में सैकड़ो कबीर के अनुयायियों के बीच कर दी गई. उनके पुत्र जय रामजी कबीर वाणी ने बताया कि बड़ी संख्या में कबीर वाणी के अनुयायियों ने भाग लिया. अंतिम दर्शन करनेवालों में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा, सरपंच भरत पासवान ,मुखिया सुनील पासवान ,मुखिया पुत्र राजीव कुमार मेहता ,जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सचिन मेहता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे. लोगों ने पूज्य साहब के अंतिम दर्शन कर कहा कि पूज्य साहेब कबीरवाणी के हजारों की संख्या में भक्तजन हैं और वह जीवन भर कबीर साहेब के बताए मार्ग पर चलते रहे. कबीर साहेब के बताए मार्ग पर चलने के लिए अपने भक्तजनों को प्रेरित करने में सादगीपूर्ण जीवन बिताया. उनके भक्त जनों ने उन्हें नम आंखों से समाधि दी और उन्हें हमेशा याद करने की बात कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
