डॉ सुधांशु जयंती पर कला भवन में होगा भव्य वार्षिकोत्सव
15 दिसम्बर को
पूर्णिया. आगामी 15 दिसम्बर को डॉ सुधांशु जयंती पर कला भवन का वार्षिकोत्सव है. रविवार को कला भवन मीटिंग हॉल में उसके संबंध में एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता कला भवन प्रबंध परिषद उपाध्यक्ष और कलाभवन प्रन्न्यास सदस्य डॉ निरुपमा राय ने की. इसमें विभिन्न प्रकार के विषयों पर आपसी चर्चा से सहमति बनी. किस तरह से यह समारोह अच्छी तरह संपन्न हो उस पर विचार किया गया. इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया. साथ ही सुधांशु जी के नाम पर पांच क्षेत्रों में युवाओं को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया, जिससे समाज में सुधांशु जी के प्रति बच्चों में एक जागरूकता पैदा हो. इस बैठक में समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव ,प्रोफेसर डॉ. उषा शरण, माधव सिंह , डॉ सुधांशुजी के पौत्र जयवर्धन सिंह, संजय कुमार सिंह, किरण सिंह और श्रवण कुमार जेजानी आदि कला भवन के सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
