सनकी पिता को डॉक्टर पर भी नहीं हुआ विश्वास, ले ली बेटी की जान
ले ली बेटी की जान
डॉक्टर ने कहा था कि जाह्नवी में किन्नर होने का नहीं है कोई लक्षण भवानीपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा पथकैली पंचायत के भमेठ गांव में अपनी ही पुत्री की हत्या करने वाले सनकी पिता को डॉक्टरों की बात पर भी विश्वास नहीं था. मृतक जाह्नवी कुमारी की मां हीना कुमारी ने बताया कि उसका पति ब्रह्मदेव कुमार अपनी मां के बहकावे में आकर जाह्नवी को किन्नर समझने लगा था. इसके बाद वह अपने पति को यह विश्वास दिलाने के लिए की उसकी पुत्री किन्नर नहीं है, जाह्नवी को लेकर पूर्णिया के डॉक्टर के पास ले गये. पूर्णिया में डॉक्टरों ने जाह्नवी की जांच करने के बाद उसके पिता ब्रह्मदेव कुमार को बताया कि उसकी पुत्री किन्नर नहीं है. हीना कुमारी ने बताया कि सोमवार को डॉक्टरों ने बताया था कि जाह्नवी में किन्नर होने के कोई लक्षण मात्र भी नहीं हैं. सोमवार को डॉक्टरों से जांच करवाने के बाद हीना कुमारी और ब्रह्मदेव कुमार अपनी पुत्री को लेकर अपने घर आ गये. सोमवार को डॉक्टरों के बताने के बावजूद ब्रह्मदेव कुमार ने मंगलवार की दोपहर अपनी मां के बहकावे में आकर अपनी पुत्री जाह्नवी को किन्नर बताकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. बुधवार को जब भवानीपुर पुलिस को इस बात का पता चला तो भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार नेआरोपी पिता ब्राह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी पिता ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मामले को लेकर हीना कुमारी के आवेदन पर भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 110/25 दर्ज किया गया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बहुत जल्द दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी कर लिया जायेगा . मामला का अनुसंधान स्वयं कर रहे हैं . गौरतलब है कि भवानीपुर थानाक्षेत्र के गोंदवारा पतकैली पंचायत के भमेठ गांव में मंगलवार को रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक पिता ने किन्नर मानते हुए अपनी मासूम पुत्री की मुंह एवं नाक दबाकर हत्या कर दी. मृतक जाह्नवी कुमारी महज 18 महीने की थी. मृतक की मां हिना कुमारी ने अपनी पुत्री की हत्या को लेकर पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी एवं भैंसुर कैलाश राम को नामजद करते हुए भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
