इस वर्ष से निगम करेगी सारी व्यवस्था : महापौर
महापौर बोलीं
पूर्णिया. पिछले 78 वर्षों से पूर्णिया शहर के ऐतिहासिक झंडा चौक पर 14 अगस्त की आधी रात को झंडा फहराने की परंपरा चली आ रही है. इस वर्ष से झंडोत्तोलन की सारी मुकम्मल व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी. इस पर नगर निगम की आगामी बोर्ड बैठक में निर्णय लिया जाएगा.उक्त जानकारी देते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि पहले भी झंडोत्तोलन को लेकर नगर निगम द्वारा झंडा चौक पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की जाती रही है परंतु इस वर्ष नगर निगम द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब से प्रत्येक वर्ष झंडोत्तोलन की सारी तैयारी नगर निगम द्वारा की जाएगी. वहीं झंडोत्तोलन पूर्व की भांति स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों द्वारा ही किया जाएगा. वार्ड पार्षद नवल कुमार जायसवाल ने कहा कि हम लोगों के प्रयास एवं महापौर विभा कुमारी की पहल से झंडा चौक पर झंडोत्तोलन की व्यवस्था नगर निगम द्वारा इस वर्ष से की जा रही है. समाजसेवी दिनकर स्नेही, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, करण पटवारी, शंभू चंद्रवंशी, अनिल चौधरी आदि ने महापौर विभा कुमारी एवं नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
