स्टेट हाइवे पर अतिक्रमणकारियों को 10 दिसंबर तक का अल्टीमेटम
भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र के एसएच-65 मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कवायद जारी है.
भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र के एसएच-65 मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कवायद जारी है. नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी ने बताया कि भवानीपुर टीकापट्टी मुख्य मार्ग मे अतिक्रमित व्यक्तियों के घरों एवं दुकानों को चिह्नित कर दिया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि 10 दिसंबर तक अतिक्रमित भूमि को खाली कर दें, अन्यथा 11 दिसंबर को प्रशासन के द्वारा खाली करवा दिया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता एसएच-65 के दोनों किनारों पर वर्षों से फैले अवैध निर्माण और कब्जों को हटाना है. सड़क किनारे की संकरी होती जगह यातायात को बाधित कर रही है. अभियान पूरी तरह निष्पक्ष और कठोर होगा. अतिक्रमण के हट जाने से रास्ता सुगम एवं जाम की समस्या से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
