ऑटो-टोटो चालकों ने लगाया हेल्थ कैंप, 250 की हुई जांच
शहर के गिरजा चौक और खुश्कीबाग में कटिहार मोड़ के नजदीक बिहार स्टेट ऑटो-टोटो चालक संघ की जिला इकाई द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.
पूर्णिया. शहर के गिरजा चौक और खुश्कीबाग में कटिहार मोड़ के नजदीक बिहार स्टेट ऑटो-टोटो चालक संघ की जिला इकाई द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें बड़ी संख्या में ऑटो-टोटो, ऑटो चालकों के स्वास्थ्य जांच की गयी. इस निशुल्क जांच शिविर में सोमवार को करीब 250 ऑटो-टोटो चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सभी के स्वास्थ्य की जांच पटना से आये पारस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने की. शिविर में आये सभी चालकों का मधुमेह व उच्च रक्तचाप का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर लड्डू ने बताया कि संघ द्वारा समय-समय पर ऑटो-टोटो चालकों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है. इसको लेकर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होता है. इसी के तहत सोमवार को भी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच में सभी चालक स्वस्थ पाए गये हैं. सभी को स्वस्थ रहने के लिए डॉक्टर के द्वारा कई तरह के सलाह दी गयी है. इस मौके पर संघ के महासचिव शिव शंकर सिंह कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, मनोज कुमार, सिराज, संजय मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
