दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दूल्हे के भाई की मौत
घरारी मोड़ स्थित पूर्णिया-धमदाहा एसएच-65 पर रविवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चला रहे दूल्हे के भाई की मौत हो गयी.
घरारी मोड़ के पास हुए हादसे में दूल्हा समेत तीन घायल
केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत घरारी मोड़ स्थित पूर्णिया-धमदाहा एसएच-65 पर रविवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चला रहे दूल्हे के भाई की मौत हो गयी. वहीं दूल्हा समेत तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही काझा पंचायत के वार्ड संख्या 16 स्थित काझा नद्याफ टोला निवासी मो. कलीम के 16 वर्षीय पुत्र मो असरारुल के रूप में हुई है. वहीं घायलों में मृतक का छोटा भाई मो आशिफ, मो डोमी नद्याफ का पुत्र मो सुलेमान नदाफ एवं परोरा गांव का एक अन्य व्यक्ति शामिल है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजना चाहा, लेकिन परिजनों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि घरारी मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हुई है एवं अन्य घायल हो गये. परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक बनभाग गांव में अपने छोटे भाई मो आशिफ की शादी करवाकर स्पेलेंडर बाइक से वापस सभी घर लौट रहे थे. रास्ते में घरारी मोड़ के समीप घरारी गांव से भोज खाकर वापस लौट रहे बाइक सवार सुलेमान नदाफ से आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें चालक असरारुल की मौत हो गयी. इस हादसे शादी के जोड़े में बाइक पर सवार मो आसिफ, परोरा गांव का एक व्यक्ति और सुलेमान समेत कुल तीन व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मृतक काझा चौक पर दुकान चलाता था. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
