हादसे में शिक्षक की इलाज के दौरान मौत

पूर्णिया पूर्व

पूर्णिया पूर्व . मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत नेवालाल चौक बाइपास के समीप गुरुवार को बाइक से विद्यालय जा रहे शिक्षक को तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार शिक्षक ललन कुमार भगत उर्फ बबलू भगत बुरी तरह घायल हो गए. परिजन इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया ले गए जहां से सिलीगुड़ी के लिए रेफर कर दिया गया . सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मृतक शिक्षक के शव को जीएमसीएच पूर्णिया में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वही घटना के संबंध में मृतक शिक्षक के बड़े पुत्र अभिषेक राज ने बताया कि मेरे पिताजी ललन कुमार भगत प्रतिदिन की भांति गुरुवार को सुबह पूर्णिया स्थित घर से प्राथमिक विद्यालय घुसकी टोला रानीपतरा के लिए निकले था, लेकिन नेवालाल चौक से आगे बेलोरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ट्रक डब्लूबी 59 जी 8086 ने मेरे पिताजी की बाइक में आकर ठोकर मार दीजिससे मेरे पिताजी बाइक से बीच सड़क पर जाकर गिरे और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना वहां के लोगों ने मेरे मोबाइल फोन पर दी. इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचकर तुरंत अपने पिताजी ललन कुमार भगत को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लेकर गये, जहां उनका त्वरित इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ने के कारण चिकित्सकों ने सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. हम लोग उन्हें सिलीगुड़ी लेकर जा रहे थे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं शिक्षक ललन कुमार भगत के निधन से दो पुत्र, एक पुत्री, पत्नी और माता पिता समेत पूरा परिवार शोक में डूबा है. बताते चलें कि शिक्षक ललन कुमार भगत का स्थायी निवास ग्राम घोरघाट, रानीपतरा, पूर्णिया है. उनके विद्यालय प्राथमिक विद्यालय घुसकी टोला को मध्य विद्यालय आदिवासी रानीपतरा में शिफ्ट किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Abhishek Bhaskar

Abhishek Bhaskar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >