सहायक निदेशक ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग
पूर्णिया. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने ””सहारा”” वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में भोजन, आवासन, स्वच्छता व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गयी. उन्होंने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना.वृद्धाश्रम के अभिलेखों, उपस्थिति रजिस्टर, चिकित्सा रिपोर्ट एवं दवा वितरण रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी बुजुर्गों की नियमित स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है तथा आवश्यक दवाइयां समय पर उपलब्ध कराई जा रही है.आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस सेवा तथा नजदीकी अस्पताल से समन्वय की भी जानकारी ली गयी. निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया गया. उन्होंने प्रबंधन समिति को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उसका त्वरित समाधान किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
