फाइनल मुकाबले में भरैली इलेवन ने बनैली इलेवन को 5 विकेट से हराया
जलालगढ़
जलालगढ़. गिदरमारी डिहिया क्रिकेट क्लब सीजन 5 के फाइनल मुकाबले में भरैली इलेवन ने जीत दर्ज की. फाइनल मुकाबले में भरैली इलेवन ने बनैली इलेवन को 5 विकेट से हराया. रविवार को प्रखंड क्षेत्र के डिहिया खेल मैदान में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बनैली इलेवन की टीम निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाये. इसमें जीतू ने 70 रन का योगदान दिया. वहीं भरैली इलेवन ने जवाब में 15.4 ओवर में इस स्कोर को सफलता पूर्वक हासिल कर फाइनल कप पर कब्जा जमाया. भरैली की ओर से मनीष ने 17 गेंद पर 64 और रूपेश ने 24 गेंद पर 46 रन का ताबड़तोड़ योगदान दिया. गेंदबाजी में भरैली के सद्दाम, भूपेश, जाबिर और हर्षित ने दो दो विकेट बनैली टीम के झटके. फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रूपेश और टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर मनीष को चुना गया. इस मुकाबले में अंपायर मो सद्दाम और मंजर, स्कोरर मो मुकलेश और निसैर, उदघोषक मो दुलाल की भूमिका सराहनीय रही. जबकि फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सरसौनी पंचायत के मुखिया मो निजाम, सुमन कुमार झा, मो इलियास, मो हबीबुल्ला, टीपू सुल्तान द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मोजाहिद, सद्दाम हुसैन, सुजीत कुमार, मो मुर्तजा, मसूद, दुलाल, निर्मल, मुकलेश, निसैर की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
