एकता व विश्व बंधुत्व का प्रतीक है यह पर्व : डाॅ संजीव

मकर संक्रांति को ले समरसता भोज का किया गया आयोजन

By ARUN KUMAR | January 11, 2026 7:05 PM

मकर संक्रांति को ले समरसता भोज का किया गया आयोजन पूर्णिया. मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक सह समाज सेवी सीमांचल के जाने माने सर्जन डॉ संजीव कुमार द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सहयोग नर्सिंग होम में समरसता भोज का आयोजन किया गया. दही-चूड़ा के इस समरसता भोज के माध्यम से समरस समाज की स्थापना का संदेश दिया गया. इस भोज में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवीयों, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टर, अधिवक्ताओं और आम जनो ने हिस्सा लिया. इस मौके पर डॉ संजीव कुमार एवं डॉ अनुराधा सिन्हा ने खुद अपने हाथों से अतिथियों का दही-चूड़ा-तिलकुट के साथ स्वागत किया. डॉ संजीव व डॉ अनुराधा के इस सादगीपूर्ण और स्नेहिल स्वागत ने सभी आमंत्रित अतिथियों को अभिभूत कर दिया. इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व प्रकृति परिवर्तन का, सामाजिक समरसता का, एकता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में मकर संक्रांति पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में स्थित होते हैं, जिन्हें उत्तरायण भी कहा जाता है. यही कारण है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा का भी महत्व है. इस मौके पर डॉ अनुराधा सिन्हा ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व प्रकृति परिवर्तन का, सामाजिक समरसता का, एकता व भाईचारा का प्रतीक है. यह पर्व समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देता है. यह पर्व आपसी भेदभाव को समाप्त कर समाज में समरसता और सद्भाव का संदेश फैलाता है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाह, समाज सेवी जितेन्द्र कुमार, नुतन गुप्ता, अरविन्द कुमार साह उर्फ भोला ,अजित सिंह, मनोज सिंह, मिनाक्षी सिन्हा, संजीत कुमार, मुकेश कुमार डॉ सनोज कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है