शिशु मंदिर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति का पुनर्गठन

बड़हरा कोठी

By ARUN KUMAR | January 11, 2026 6:44 PM

बड़हरा कोठी. विद्या भारती की इकाई मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर के प्रांगण में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पुनर्गठन को लेकर एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव राम लाल सिंह ने की तथा विद्यालय की नवीन समिति की औपचारिक घोषणा की गयी. साथ ही सभी सदस्यों को विद्यालय विकास के लिए ध्यान आकृष्ट कराते हुए मार्गदर्शन किया गया. पुनर्गठित नयी समिति में अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, सचिव पूर्णिया विभाग निरीक्षक गणेश प्रसाद ,सह सचिव मनीष भगत, कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो, उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा, पूनम देवी प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में कोशी विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद , रमेश चंद्र शुक्ल एवं समिति सदस्य पूनम देवी, रंजना देवी, विनय कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, कपिलेश्वर पोद्दार, नूतन देवी,अरविंद कुमार गुप्ता, सुरेश्वर महतो आमंत्रित सदस्य प्रभात कुमार दास, प्रियंका कुमारी, कमलेश साह आचार्य प्रतिनिधि के रूप में कमलेश कुमार, प्रियांशी सिन्हा, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने आगंतुक अधिकारी एवं समिति सदस्यों का परिचय कराया. पूर्णिया विभाग संयोजक वीरेंद्र मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है