पूर्णिया में 24 घंटे के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार की मौत
मीरगंज और अमौर में दो-दो बाइक सवार की मौत
मीरगंज और अमौर में दो-दो बाइक सवार की मौत, हादसे के बाद रोड जाम
पूर्णिया. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के किशन टोली और दमेली के बीच रविवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती पंचायत अंतर्गत भट्टा चकला निवासी विनोद किशकू (30) पिता- तल्लू किशकू तथा रमेश हेंब्रम (26) पिता- सुरेश हेंब्रम के रूप में की गयी है. दोनों युवक एक ही गांव के रहनेवाले थे. हादसे आक्रोशित लोगों ने तीन घंटे तक रोड जाम कर दिया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम को हटाया गया. मृतक रमेश हेंब्रम के परिजन ने बताया कि दोनों युवक एकसाथ अपने घर भट्टा चकला से किसी काम के लिए बाइक से सरसी मोड़ जा रहे थे. इसी दौरान किशन टोली और दमेली के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मीरगंज थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर मीरगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों की शिनाख्त की. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित परिजनों ने कुरसेला- अररिया स्टेट हाइवे को लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. परिजन मुआबजे की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे धमदाहा के अंचल निरीक्षक कौशल कुमार एवं धमदाहा अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह मीरगंज थाना अध्यक्ष चित्रा कुमारी ने बताया कि दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है.……………बाइक की टक्कर में सड़क पर दो सवार गिरे, ट्रक ने रौंदा, मौत
बैसा/अमौर (पूर्णिया). जिले के अमौर प्रखंड के हलालपुर चौक के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में रंगामाटी गांव निवासी नुरजमाल उर्फ कन्नु, (उम्र-36 वर्ष) एवं नहरा गांव निवासी मो फिरोज (उम्र -24 वर्ष) शामिल हैं. यह हादसा तब हुआ जब रविवार को दोपहर तीन बजे दोनों एक साथ बाइक से जा रहे थे. ज्योंहि दोनों व्यक्ति बाइक से हलालपुर चौक पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी जिससे दोनों बाइक समेत बीच सड़क में गिर गये. इसी बीच तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही अमौर के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लिया. इधर परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और चौक पर वाहनों की गति सीमा तय करने की मांग की है.थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.………….
ड्राइवर और यात्रियों के लिए नियम
सीट बेल्ट और हेलमेट:
गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और बाइक/स्कूटर चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनेंनशे में ड्राइविंग से बचें:
शराब या किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में गाड़ी चलाना कानूनन दंडनीय है और बेहद खतरनाक हैमोबाइल फोन का प्रयोग न करें:
गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, इससे ध्यान भटकता है और दुर्घटना हो सकती है
गति सीमा का पालन करें:
निर्धारित गति सीमा के भीतर ही वाहन चलाएं और सड़क की स्थिति के अनुसार गति कम-ज्यादा करेंसुरक्षित दूरी बनाए रखें:
आगे वाले वाहन से इतनी दूरी रखें कि अचानक ब्रेक लगाने पर भी प्रतिक्रिया का समय मिले
ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें:
वाहन चलाते समय संगीत या अन्य गतिविधियों से ध्यान न भटकाएंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
