माली में भव्य कलशयात्रा के साथ अनुष्ठान शुरू

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | April 29, 2025 5:40 PM

धमदाहा. प्रखंड के माली पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित महावीर मन्दिर में बजरंगबली मूर्ति स्थापना को लेकर तीन दिवसीय महापूजा की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. माली नदी में कलश भरकर गांव का भ्रमण करते हुए सभी कलश को नवनिर्मित मंदिर में अनुष्ठान के लिए रखा गया. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कन्याएं शामिल हुईं. इस संबंध में पूजा समिति के सदस्य शक्तिधर सिंह ,बमबम सिंह, छोटू सिंह, नकुल साह, डब्लू सिंह, अभिनाश सिंह ,मानस सिंह ,पिक्कू सिंह, प्रभास यादव ने बताया कि बुधवार को पूजा अर्चना होगा व मूर्ति स्थापित किया जाएगा. वही शाम से 48 घंटा रामधुनी शुरू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है