सांसद निधि कोष से लाचार लोगों के बीच बांटे गये कंबल
केनगर
केनगर. पिछले कई दिनों से बह रही सर्द हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ठंड से बचाव के उद्देश्य से पूर्णिया सांसद के निधि कोष से कंबल वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में नगर पंचायत चम्पानगर में रविवार को कंबल वितरण का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि ब्रम्हदेव मेहता ने किया. उन्होंने बताया कि एक सौ से अधिक निःसहाय, गरीब और बुजुर्ग व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल दिए गए ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आयी.इस मौके पर पार्टी से जुड़े तबरेज़ आलम, विकास यादव, मुस्तफा आलम, अनिरुद्ध मंडल, शुशील पासवान, मुकेश मंडल, महेश ऋषि, धनंजय मेहता, रंजित कुमार सिंह आदि ने सांसद को इस कार्य के लिए साधुवाद बताया एवं सामूहिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
