शराब बनाने के उपकरण के साथ सात लोग गिरफ्तार

केनगर

By ARUN KUMAR | December 28, 2025 6:12 PM

केनगर. शनिवार की देर रात चम्पानगर थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें तीन महिला धंधेबाज भी शामिल है. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में थाना क्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 7 स्थित रामपुर संथाली टोला निवासी स्व. शिवलाल टुडू की 55 वर्षीय पत्नी संझली देवी एवं राजेश कुमार टुडू की 22 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी तथा नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या- 11 स्थित राजवंशी टोला चम्पानगर निवासी सुनील विश्वास की 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी एवं स्व. बुलन विश्वास का पुत्र रमेश विश्वास और रमेश विश्वास का पुत्र कुंदन कुमार तथा थाना क्षेत्र के ही सिंधिया पंचायत के हरमा टोला निवासी स्व. जल्फा टुडू का 35 वर्षीय पुत्र संजय टुडू एवं स्व. जीतन हांसदा का 42 वर्षीय पुत्र बाबूलाल हांसदा के नाम शामिल हैं. बताया कि देसी चुलाई शराब कारोबारियों से 20 लीटर देसी चुलाई शराब और 12 सौ लीटर अर्ध निर्मित देसी चुलाई शराब के अलावा शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करने के बाद गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को रविवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है