पुलिस क्लब मार्केट के सीएसपी केंद्र में 75 हजार नगद की चोरी
पूर्णिया
पूर्णिया. केहाट थाना क्षेत्र के सामने पुलिस क्लब मार्केट में स्थित एक सीएसपी केंद्र में बीते शनिवार की देर रात 75 हजार रूपये नगद की चोरी हो गई. घटना के बाद सीएसपी संचालक विश्व रंजन कुमार निराला द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दुकान के शटर का दो ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद कैश काउंटर का लॉक तोड़कर 75 हजार रूपये नगद निकाल लिया. उन्होंने बताया कि नगद के अलावा चोरों ने दुकान के अंदर रखे अन्य सामानों की भी चोरी कर ली. इस घटना से पुलिस क्लब मार्केट के अन्य दुकानदार सकते में है.जा दुकान में चोरी की घटना हुई, वहां से केहाट थाना स्पष्ट रूप से दिखाता है. पुलिस क्लब मार्केट के एक होमियोपैथिक सेंटर के संचालक कोनेन रजा ने बताया कि छह महीने के अंदर मार्केट में यह तीसरी चोरी की घटना हुई है. थाने के समीप होने के बावजूद चोर लगातार मार्केट की दुंकानों को निशाना बना रहे हैं. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी केहाट थाना क्षेत्र के रंगभूमि चौक स्थित एक साइबर कैफे में चोरी की घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
