पीजीसीसीडी का गैलेक्सी सब जूनियर पर आसन जीत

जिला क्रिकेट सब जूनियर लीग

By ARUN KUMAR | December 28, 2025 6:15 PM

पूर्णिया. जिला क्रिकेट सब जूनियर लीग में गैलेक्सी सब जूनियर के कैप्टन कोमल कुमारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. गैलेक्सी 21 ओवर में 9 विकेट खोकर 121रन बनाए. इसमें कृष्ण 30 रन, कोमल कुमारी ने 18 व शैलजा 15 रनों का योगदान दिया। पीडीसीसीडी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुलजार ने तीन, पार्थ ने दो अमिताभ, शिवम ने एक-एक विकेट लिया. वही पीडीसीसीडी ने 122 रनों का पीछा करते हुए 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. इसमे गुलजार ने 38 रन, सत्यम 33 और प्रियंक ने 25 रनो का योगदान दिया. गैलेक्सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सरजील अशर ने एक विकेट लिया शानदार खेल के बदौलत गुलजार ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता.निर्णय के भूमिका में जितेंद्र कुमार और मीनू थे. स्कोरर की भूमिका में शिवम और सत्यम ने निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है