नर्सिंग होम के बाहर खड़ी बाइक की चोरी

सदर थाना

By ARUN KUMAR | December 28, 2025 6:21 PM

पूर्णिया. सदर थाना अंतर्गत रामबाग स्थित एक नर्सिंग होम के बाहर खड़ी हीरो स्पलेंडर बाइक बीआर 11 एपी 4245 की चोरी हो गई.घटना के संबंध में पीड़ित बाइक मालिक जिले के जलाजगढ़ निवासी मो महबूब आलम द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया है.पीड़ित ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर अपनी बाइक से रामबाग के होप अस्पताल के पास स्थित एक नर्सिंग होम पहुंचा था.नर्सिंग होम के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर चला गया.जहां से थोड़ी ही देर बाद जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक गायब है.काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो थाना में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है