ठंड से बचिए, शरीर को गर्म कपड़ों से कवर कर ही घर से बाहर निकलें: डीएम
शीतलहर एवं प्रचंड ठंड को ले जिलाधिकारी ने की अपील
शीतलहर एवं प्रचंड ठंड को ले जिलाधिकारी ने की अपील
बचाव व सुरक्षा को ले जारी किया निर्देश व विभागीय गाइडलाइन
पूर्णिया. शीतलहर एवं प्रचंड ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है और कहा है कि घरों से निकलने से पहले पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से अवश्य कवर कर लें. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बचाव व सुरक्षा को ले निर्देश जारी करते हुए खास तौर पर कहा है कि बुजुर्गों, छोटे बच्चों, बीमार व्यक्तियों तथा बेघर लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. जिलाधिकारी श्री कुमार ने अलाव जलाने की व्यवस्था एवं विभागीय गाइडलाइन जारी किया है.
दरअसल, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार जिले में अभी शीतलहर एवं ठंड का प्रकोप जारी है. आलम यह है कि न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट एवं घने कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इस ठंड से बचाव की जरुरत बतायी है. इसी आलोक में जिला प्रशासन ने बचाव के लिए गाइडलाइन जारी किया है. आम नागरिकों से गर्म एवं परतदार कपड़े, टोपी, मफलर, दस्ताने एवं मोज़ा पहनने और अत्यधिक ठंड के समय, विशेषकर सुबह एवं रात्रि में अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने के साथ-साथ हवादार स्थानों पर ही अलाव अथवा हीटर का प्रयोग करने और बंद कमरे में आग नहीं जलाने की अपील की है. वाहन चालकों से बचाव की अपील करते हुए डीएम श्री कुमार ने कहा है कि घने कोहरे के कारण वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें, धीमी गति से वाहन चलाएं एवं यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें.अस्वस्थता की स्थिति में स्वास्थ्य केंद्रों पर जाएं
जिला प्रशासन की ओर से बचाव के अपील संदेश में कहा गया है कि अधिक ठंड लगने, कंपकंपी, सुन्नता,भ्रम अथवा अस्वस्थता की स्थिति में त्वरित निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों अनिवार्य रुप से संपर्क करें. इसके अलावा कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों तथा मुख्य स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है. असहाय जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने, मौसम विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करने की अपील भी की गई है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने तथा शीतलहर से निपटने के लिए समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
