राजस्व अभियान से होगा भूमि से जुड़ी समस्याओं का समाधान : खेमका
हरदा के ठाढ़ा गांव
पूर्णिया. हरदा के ठाढ़ा गांव में आयोजित किसान चौपाल में में विधायक विजय खेमका ने किसानों की समस्याएं सुनी और उन्हें राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत भूमि से जुड़ी समस्याओं का तेजी से समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा नए नाम जोड़ने का कार्य प्रारंभ है. ब्लॉक एवं नगर निगम क्षेत्र में स्टॉल लगाए गए हैं, जहां नये एवं छूटे मतदाता अपना नाम जुड़वाने केलिए आवेदन कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने राजस्व महाअभियान का जायजा भी लिया. चौपाल में अभिमन्यू मेहता, राहुल कुमार, शशि सुमन, दीना मेहता, राहुल कुमार, अचलदेव मेहता, डॉ सुबोध मेहता, अवध मेहता, शिवनंदन मेहता, अश्वीनी, मनीश कुमार यादव, संजय मेहता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
