पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को एनआइटी पटना ने दी प्रोन्नति
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. पूर्णिया विवि के कुलपति सह एनआइटी पटना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर विवेकानंद सिंह को एनआईटी पटना के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा विधिवत गठित चयन समिति की सिफारिश पर उच्च प्रशासनिक ग्रेड (एचएजी) में प्रोन्नत किया गया है. यह पदोन्नति उनके शिक्षण, शोध और संस्थागत विकास में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देती है. अनुसंधान के क्षेत्र से परे प्रोफेसर सिंह ने संस्थान की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. एनपीटीईएल में एनआईटी पटना के लिए एकमात्र संपर्क अधिकारी एसपीओसी के रूप में उन्होंने संस्थान को शीर्ष 100 सक्रिय लोकल चैप्टर्स में शामिल करवाया, जिसमें छात्रों की ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में महत्वपूर्ण भागीदारी रही. प्रॉक्टोरियल बोर्ड में उनकी भूमिका, अकादमिक अनुशासन बनाए रखने में उनके नेतृत्व को भी दर्शाती है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एचएजी स्केल में यह पदोन्नति कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह की प्रतिबद्धता और एनआईटी पटना के शैक्षणिक नेतृत्व को मान्यता और प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह पदोन्नति न केवल उनके पूर्व उपलब्धियों को सम्मानित करती है, बल्कि उन्हें एनआईटी पटना की भविष्य की प्रगति और सफलता में और अधिक योगदान देने के लिए सशक्त बनाती है. वर्तमान मेंपूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में उनके सक्षम नेतृत्व में विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
